Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: ड्यूटी को निकला था पर घर नहीं लौटा, जंगल में मिला सुरक्षा कर्मी का शव

उत्तराखंड: ड्यूटी को निकला था पर घर नहीं लौटा, जंगल में मिला सुरक्षा कर्मी का शव

रुद्रपुर/उधमसिंह नगरबीते 28 नवंबर से लापता युवक का शव पंतनगर थाना पुलिस ने नगला बाईपास पर सड़क किनारे जंगल से बरामद किया है। मृतक एक कंपनी में सुरक्षा कर्मी के पद में तैनात था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल लालकुआं कोतवाली क्षेत्र तिवारी नगर बिंदुखत्ता नरेंद्र खाती सिडकुल स्थित एक कंपनी में सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात था। 28 नवंबर की सुबह वह ड्यूटी को निकला था, लेकिन घर लौट कर नहीं आया। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। जिसके बाद परिजनों ने थाना पंतनगर में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच के दौरान युवक ड्यूटी से निकलकर पंतनगर स्थित मस्जिद के पास लगे एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में जाते हुए कैद हुआ था। लेकिन नगला बाईपास में लगे सीसीटीवी फुटेज में वह दिखाई नहीं दिया।

थाना पुलिस ने कई बार जंगल और सड़क किनारे कॉम्बिंग कर युवक की तलाश की. साथ ही कई संदिग्धों से पूछताछ की। जिसमें से एक संदिग्ध से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने राज खोल दिए। आरोपी की निशानदेही पर नगला बाईपास से कुछ दूरी पर जंगल किनारे पुलिस ने नरेंद्र खाती का शव बरामद किया है। पुलिस मामले का जल्द खुलासा कर सकती है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …