Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तराखंड : बोलेरो खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, दो गंभीर

उत्तराखंड : बोलेरो खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, दो गंभीर

उत्तरकाशी। जिले में पुरोला से मोरी के जखोल जा रही बोलेरो गुंयाघाटी में अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार देर रात की है। पुरोला से एक बोलेरो मोरी के जखोल गांव के लिए निकली, लेकिन जखोल से पहले ही पांवतल्ला गांव के निकट गुंयाघाटी के पास ही बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि बोलेरो में चालक समेत पांच लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना पर पांवतल्ला के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक घटनास्थल पर दो व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने 108 सेवा के माध्यम से घायलों को सीएचसी मोरी में भर्ती कराया। 
मृतकों के नाम मनोज रावत (28) पुत्र सुरवीर रावत और अर्जुन रावत (22) पुत्र लाखीराम दोनों निवासी ग्राम जखोल, मोरी बताये गये हैं। गंभीर रूप से घायलों के नाम जयवीरी देवी (30) पत्नी रमेशलाल, ग्राम जखोल, मोरी। और रमेशी देवी (29) पत्नी रामलाल, ग्राम डाटमीर, मोरी बताये गये हैं। जबकि चालक सही सलामत बताया जा रहा है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply