ब्रेकिंग न्यूजः डीएल रोड क्षेत्र में पूरी तरह से लाॅकडाउन
team HNI
April 2, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
136 Views
- आज उत्तराखंड में 364 नये कोरोना पाॅजिटिव मिले
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी देहरादून के डीएल रोड इलाके में पूरी तरह से लॉकडॉन लगा दिया गया है। इस इलाके में कोरोना के अधिक संख्या में संक्रमित मिलने से डीएम देहरादून ने इलाके में पूर्ण लॉकडॉन करने के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को 24 घंटे में 364 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं, दो मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2400 पार पहुंच गई है। जबकि कुल मरीजों की संख्या 100911 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 9291 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 139 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। हरिद्वार में 118, नैनीताल में 34, उधम सिंहनगर में 31, पौड़ी में 12, अल्मोड़ा और चंपावत में छह-छह, बागेश्वर और पिथौराढ़ में दो-दो, चमोली में एक, रुद्रप्रयाग और टिहरी में पांच-पांच और उत्तरकाशी में तीन संक्रमित मिले हैं।
2021-04-02