उधम सिंह नगर। खटीमा से दुखद खबर सामने आ रही है। सीमांत खटीमा तहसील क्षेत्र के सैजना गांव में खेत में धान की रोपाई करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गई।
मिलीं जानकारी के अनुसार खटीमा के सैजना गांव में धान की रोपाई करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सुमित सिंह (19) और सुहावनी (22) मूर्छित हो गए। आनन फानन में परिजन दोनों को मूर्छित अवस्था में अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Hindi News India