Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बस ने 6 लोगों को रौंदा, 2 शिक्षकों की मौत

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बस ने 6 लोगों को रौंदा, 2 शिक्षकों की मौत

रामनगर। उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश का कहर जारी है। हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में देर रात से ही लगातार हो रही तेज बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं और पहाड़ों पर जगह-जगह भूस्खलन की खबरें मिल रही हैं। इस बीच नैनीताल जिले के रामनगर से 22 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

धनगढ़ी नाले के पास बरसाती नाले का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे छह लोगों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक दोनों शिक्षक थे:- हादसे में जान गंवाने वालों में दो शिक्षक शामिल हैं। मृतकों की पहचान सुरेंद्र सिंह पंवार (53 वर्ष) पुत्र बिशन सिंह पंवार, निवासी गंगोत्री विहार कनियां रामनगर के रूप में हुई है। सुरेंद्र सिंह पंवार हरणा में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। वीरेंद्र शर्मा (42 वर्ष) पुत्र देवीदत्त शर्मा, निवासी मानिला विहार चोरपानी, रामनगर के रहने वाले थे, वे भी हरणा में शिक्षक के रूप में तैनात थे। दोनों शिक्षक रोजाना की तरह अपने घर से हरणा सल्ट पढ़ाने के लिए जा रहे थे।

हादसे में चार लोग गंभीर घायल:- हादसे में चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन भी शिक्षक बताए जा रहे हैं। घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ललित पांडे मोहान स्थित इंडियन मेडिसिन फार्मास्यूटिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IMPCL) में तैनात है। सत्य प्रकाश निवासी जसपुर, दीपक शाह निवासी मालधन, सुनील राज ये सभी शिक्षक थे, जो पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा क्षेत्र में पढ़ाने के लिए जा रहे थे. सभी घायलों को स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से तुरंत रामनगर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रथम दृष्टया बस के ब्रेक फेल होने की बात सामने आई है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही सही कारण स्पष्ट होगा।

स्थानीय लोगों में आक्रोश:- इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि धनगढ़ी नाले के पास बरसात के मौसम में हर साल पानी का स्तर बढ़ने से खतरा बढ़ जाता है। वहीं मौत की सूचना पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …