हल्द्वानी। गौला बाईपास रोड पर कार और कैन्टर की आमने–सामने टक्कर हो गई है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक 112 के माध्यम से सूचना मिली कि गौला बाईपास रोड पर कार और कैन्टर की आमने–सामने टक्कर हो गई है। जिसमें 3–4 लोगों के घायल होने की सूचना थी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल और रात्रिधिकारी उपनिरीक्षक हेमन्त कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया गया।
हादसे में शामिल कैन्टर संख्या UP22 BT 5070 को अरुण सैनी (30 वर्ष), निवासी स्टेट बैंक कॉलोनी, रामपुर चला रहा था। वहीं कार संख्या UK04 AG 8897 को पंकज पालीवाल (31 वर्ष), निवासी भनोली अल्मोड़ा, हाल निवासी राजभवन नैनीताल चला रहा था। कार में सवार टीकम कुमार (36 वर्ष), निवासी कृष्णापुर तल्लीताल नैनीताल, अत्यधिक शराब के नशे में प्रतीत हो रहे थे। हादसे में कार चालक पंकज पालीवाल और टीकम कुमार को मामूली चोटें आईं, जबकि कार में सवार पंकज आर्या (40 वर्ष), निवासी भूमियाधार नैनीताल की हालत गंभीर थी। जिन्हें अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Hindi News India