Saturday , July 5 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर

बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर

श्रीनगर गढ़वाल। आज रविवार को बदरीनाथ हाईवे पर मूल्यागांव के पास एक कार पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी व अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा देवप्रयाग से 15 किलोमीटर आगे हुआ। कार में एक दंपति समेत तीन लोग सवार थे। सुबह कार सवार श्रीनगर की ओर जा रहे थे। तभी अचानक अनियंत्रित होकर कार पहाड़ी से टकरा गई।इस दौरान दिनेश प्रसाद (56) निवासी ग्राम शिवानन्दी गोलपीर, रुद्रप्रयाग की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी रोशनी देवी (50) और गोविंद प्रसाद (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर घायलों को निजी वाहन से देवप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply