Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: शादी समारोह से लौट रहा था परिवार, पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार, 6 की मौत

उत्तराखंड: शादी समारोह से लौट रहा था परिवार, पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार, 6 की मौत

उधमसिंह नगर/उत्तर प्रदेश। पीलीभीत से बेटी की शादी से उत्तराखंड वापस लौट रहे एक परिवार की तेज रफ्तार कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया।

मिलीं जानकारी के अनुसार उत्तराखंड जिले खटीमा के जमौर गांव की हुस्ना बी की शादी पीलीभीत के चंदोई गांव निवासी अनवर अहमद के साथ हुई थी। बुधवार को निकाह हुआ और उसके बाद गुरुवार को वालीमे की दावत थी। उत्तराखंड से दुल्हन पक्ष के लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीलीभीत गए थे। वापस लौटते समय रात करीब 10 बजे वधू पक्ष के लोग अर्टिगा कार में सवार होकर उत्तराखंड आ रहे थे। ये लोग जैसे ही शाने गुल मैरिज हॉल के पास पहुंचे, अचानक कार अनियंत्रित हो गई और पलटने के बाद पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पेड़ भी टूटकर कार पर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाकर कार सवार लोगों को बाहर निकाला।

हादसे में शरीफ अहमद (50) पुत्र नन्हें निवासी कस्बा खटीमा गोटिया, बाबुद्दीन (60) निवासी बांसखेड़ा थाना अमरिया, जनपद पीलीभीत, मुन्नी (65) पत्नी नजीर अहमद निवासी कस्बा खटीमा गोटिया, कार ड्राइवर (35)-अकरम पुत्र मुन्ने निवासी सत्रह मील, खटीमा, राकिब (10) पुत्र मो. अहमद निवासी खटीमा गोटिया, (65) वर्षीय मंजूर अहमद पुत्र नूर अहमद, निवासी खटीमा की जान चली गयी है। वहीं हादसे में घायल हुए लोग में गुलाम अहमद (08) रजा पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी अमौर, खटीमा उत्तराखंड, रईस अहमद (45) पुत्र नजीर अहमद निवासी खटीमा भूड़ उत्तराखंड अमजदी (55) पत्नी इरशाद निवासी खमरिया पोटा बरखेड़ा पीलीभीत, जाफरी बेगम (60) पत्नी बाबुद्दीन निवासी बांसखेड़ा अमरिया, पीलीभीत शामिल है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …