ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरी कार, तीन लोग घायल
team HNI
November 19, 2022
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
50 Views
ऋषिकेश: दिल्ली से बदरीनाथ दर्शन के लिए जा रहे एक परिवार की कार आज शनिवार की सुबह मुनिकीरेती के गूलर पुल के पास अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गई। दुर्घटना में दंपती और उनका तीन वर्षीय पुत्र घायल हो गया। एसडीआरएफ ने तीनों को खाई से निकाल अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया है।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि मौके पर टीम ने रेस्क्यू कर एक दंपती और उनके छोटे बच्चे को घायल अवस्था में निकाला, जिन्हें चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। घायलों में अमित (32 वर्ष) पुत्र रोहतास, निवासी अमर कालोनी, गोकुलपुरी, ईस्ट दिल्ली, अम्बिका (30 वर्ष) पत्नी अमित, दिव्यांश (तीन वर्ष) पुत्र अमित शामिल हैं। यह सभी बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे।
ACCIDENT RISHIKESH BADRINATH HIGHWAY ROAD ACCIDENT 2022-11-19