चमोली : बदरीनाथ हाईवे पर अलकनंदा में समाई कार, दो की मौत, एक लापता
team HNI
July 5, 2022
उत्तराखण्ड, चमोली, चर्चा में
120 Views
चमोली। बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हनुमान चट्टी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक महिला लापता है।
घटना की सूचना मिलने के बाद से लामबगड़ पुलिस और एसडीआरएफ पोस्ट पांडुकेश्वर मौके पर खोजबीन में जुटी है।
बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे। सोमवार देर रात बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हनुमान चट्टी के समीप वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। अभी तक दो शव निकाले जा चुके है। महिला कांस्टेबल और कार का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं मृतकों की पहचान मोना (27 वर्ष) निवासी उत्तर प्रदेश और अरुण कुमार पुत्र सोमन (33 वर्ष) पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है।
2022-07-05