देहरादून। उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। आए दिन होने वाले हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इन घटनाओं पर कोई रोक नहीं लग पा रही है। इसी बीच एक और दर्दनाक सड़क हादसा देहरादून जिले के विकासनगर-चकराता क्षेत्र में हुआ, जहां एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिलीं जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह चकराता के लेवरा गांव से चार लोग अल्टो कार में सवार होकर बुधेर मोटर मार्ग पर बुधेर की तरफ किसी काम से जा रहे थे, तभी अचानक बुधेर मार्ग पर द्वार डांडा के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने कार दुर्घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों और क्षेत्रीय पटवारी को दी। क्षेत्रीय पटवारी ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खाई से घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से चकराता के सरकारी अस्पताल भेजा। वहीं हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
हादसे में गजेंद्र (28) पुत्र तुलसी, शेरू (29) पुत्र नैणू, ग्राम लेवरा तहसील चकराता घायल हो गए. जबकि प्रकाश (32) पुत्र टोलू, गुड्डू (33) पुत्र नंदिया ग्राम लेवरा तहसील चकराता की मौके पर मौत हो गई।
Hindi News India