टिहरी। जिले में बीती रात नगुन सुवाखोली मोटर मार्ग पर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से उत्तरकाशी की ओर जा रही एक स्कार्पियो यूके-10-8266 शनिवार देर रात जैसे ही टिहरी गढ़वाल जिले के कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र में स्थित नगुन-सुवाखोली मोटर मार्ग पर गैर गांव के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में समा गई। जिससे वाहन में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर आज रविवार को सुबह मिली। मृतकों की पहचान उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी तहसील क्षेत्र के बसूंगा गांव निवासी अंकित रावत पुत्र बलबीर सिंह रावत एवं उत्तरकाशी के ही डुंडा तहसील क्षेत्र के मांगली सेरा गांव निवासी अखिल बिष्ट पुत्र सुरेश बिष्ट के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भयावह था कि दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो के परखच्चे ही उड़ गए। परिजनों को हादसे की खबर आज रविवार सुबह मिली। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
Tags ACCIDENT ROAD ACCIDENT
Check Also
उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत
नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …