Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : कार खाई में गिरी, दो भाइयों की मौत और भानजा लापता

उत्तराखंड : कार खाई में गिरी, दो भाइयों की मौत और भानजा लापता

पिथौरागढ़। आज मंगलवार तड़के यहां हुए एक सड़क हादसा में कार खाई में गिर गई और उसमें सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका भानजा सुरेश लापता बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान नीरज एवं धीरज निवासी बीजाबजेड़ गांव के रूप में हुई है। नीरज और धीरज दोनों चचेरे भाई थे।
मिली जानकारी के अनुसार सुरेश के साथ दोनों भाई नीरज और धीरज अपनी कार में गत रात्रि हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुए थे। आज तड़के पिथौरागढ़ से कुछ ही दूर पहले उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दोनों भाइयों की मौत हो गई और उनका भानजा सुरेश लापता बताया जा रहा है। इस दुर्घटना का पता तब लगा जब वहां से गुजर रहे मजदूरों को बैरियर टूटा हुआ पाया गया। इस पर उन्होंने नीचे देखा तो दुर्घटना के बारे में पता चला। हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस लापता युवक की खोजबीन कर रही है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply