देहरादून। आज शनिवार को विकास नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक कार शक्ति नहर में समा गई। उसमें सवार एक व्यक्ति का पता खबर लिखे जाने तक नहीं चल पाया है और एक अन्य व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाल लिया। लापता व्यक्ति और कार की तलाश में पुलिस ने एसडीआरएफ के सहयोग से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
पुलिस के अनुसार जसविंदर सैनी निवासी यमुनानगर हरियाणा और राशिद निवासी समस्तीपुर उत्तर प्रदेश, भीमावाला में यमुना नदी पर बन रहे पुल का निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं। शनिवार को दोनों कार में सवार होकर काम पर जा रहे थे। आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे भीमावाला गांव के निकट उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। आसपास के लोगों ने जसविंदर को किसी तरह नहर से बाहर निकाल लिया, लेकिन राशिद का कुछ पता नहीं चल सका है।
कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि हादसे के कारणों का पता किया जा रहा है। लापता व्यक्ति की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। कार सवार दूसरे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Hindi News India