ऋषिकेश। भाजपा सांसद साक्षी महाराज पर ऋषिकेश में मुकदमा हुआ है। साक्षी महाराज ने अपने जन्मदिन पर ऋषिकेश के रेलवे रोड स्थित भगवान भवन आश्रम में कार्यक्रम करवाया था। बीजेपी सांसद समेत 40 से 50 लोगों के खिलाफ धारा 144 और कोविड गाइडलाइंस के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। बुधवार को श्री भगवान भवन में उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज के 66वें जन्मदिन के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ जुटी थी।
कार्यक्रम में मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का उल्लंघन हुआ था। ऋषिकेश विधानसभा की रिर्टनिंग अफसर और एसडीएम डॉ. अपूर्वा पांडेय ने तहसीलदार और कोतवाली निरीक्षक रवि सैनी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस कार्यक्रम में शामिल अन्य लोग की फोटो और वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक डीसी ढोंडियाल ने बताया कि चुनाव आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन उल्लंघन को लेकर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी को सख्त हिदायत दी गई है।
Hindi News India
