देहरादून। केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में जल्द खेल नीति लाई जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं। सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने डोईवाला के उदीयमान खिलाड़ी विनय उपाध्याय, सतीश कुमार, शहजाद सलमानी, सुखविंदर सिंह, सत्येंद्र चौधरी आदि को सम्मानित किया।
उत्तराखंड प्रवास पर आए जोशी प्रदेश पार्टी कार्यालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। जोशी ने दावा किया कि भाजपा विधानसभा चुनाव में फिर से जीत दर्ज करेगी। पार्टी ऐतिहासिक जीत के लिए प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी पूरी तरह से एक्टिव है। उन्होंने कहा कि आने दिनों में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के दौरे होंगे। मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में जबर्दस्त काम हुआ। इन सब के कारण भाजपा फिर से जीतकर आएगी। विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस में ही फाइट होगी। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी सरकार बनेगी। दलबदल पर उन्होंने कहा कि भाजपा में से कोई नहीं जा रहा है। यह कांग्रेस ऐसी बात कर रही है क्योंकि उसके पास कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा से कोई जाने वाला नहीं है। आने वाला जरूर है।
Tags bjp CONGRESS ELECTION PRAHLAD JOSHI sports
Check Also
आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि
देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …
Hindi News India