देहरादून। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से करवट लेता दिख रहा है। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में आज बारिश व ओलावृष्टि की आशंका है, जबकि, मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश और गर्जना हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में बारिश हो सकती है। इसके अलावा इन इलाकों में तेज गर्जना के साथ 70 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। जिसके चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली से खतरा बताते हुए खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने, बाहर ना निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी है। इसके अलावा विभाग ने 30, 31 मई और 1 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
Hindi News India