Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड: मासूम बच्चे का कटा शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड: मासूम बच्चे का कटा शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी। नैनीताल से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ हल्द्वानी के गौलापार के खेड़ा में बच्चे का कटा शव मिला है। जिसके बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है।

मृतक बच्चा बटाई पर खेती करने वाले एक प्रवासी मजदूर का बेटा बताया जा रहा है, जो कल दोपहर 12 बजे से लापता था। सुबह खेतों में काम कर रहे लोगों को जब कट्टे से दुर्गंध महसूस हुई, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …