- बादल फटने से मंदिर परिसर में भरा मलबा
- नहर साफ करते वक्त एक व्यक्ति के बहने से मौत
देहरादून। उत्तराखंड में लगातार प्रकृति कहर बरपा रही है। देवप्रयाग में बादल फटने की घटना के एक दिन बाद प्रकृति ने कैंची धाम में भी तबाही मचा दी। धाम के अंदर काफी मात्रा में मलबा जम गया। मूसलाधार बारिश ने हल्द्वानी और कैंचीधाम क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई। हालांकि प्रशासन का कहना है क्षेत्र में बादल नहीं फटा है।

डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि तेज बारिश से सड़कों और मंदिर में मलबा घुस गया है। हल्द्वानी में पीपलपोखरा स्थित नहर में फंसी झाड़ियों को निकालने में बुधवार की शाम नंदपुर कठघरिया निवासी बेलदार तारा बिष्ट (24) पानी के तेज बहाव में बह गया। उसका शव घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर मिला। शिप्रा नदी के ऊफान में आने से कैंची मंदिर और सांई बाबा मंदिर में मलबा घुस गया। निगलाट और कैंची मंदिर के पास अल्मोड़ा-भवाली राजमार्ग मलबे से बंद हो गया था। जो आज सुबह तीन बजे वाहनों के लिए खुल गया है।
Hindi News India