सीएम के डाॅक्टर ने कोरोना की तीसरी लहर के लिए चेताया
team HNI
May 6, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
135 Views
- बोले- बुजुर्गों से पहले युवाओं को लगानी चाहिए थी वैक्सीन
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित कोरोनेशन जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के चिकित्सक ने कोरोना की तीसरी लहर के लिए चेताया है। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट का दावा है कि कोरोना की दूसरी लहर से ज्यादा तीसरी लहर खतरनाक होगी। सरकार को बुजुर्गों को नहीं पहले युवाओं को वैक्सीन लगानी चाहिए थी। डॉ. बिष्ट ने वैक्सीन की मियाद पर भी सवाल उठाए हैं। कहा है कि तीसरी लहर आने से पहले बुजुर्गों को एक बूस्टर डोज की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि कोरोना की थ्योरी समझने में कहीं गलती तो नहीं कर दी है।
2021-05-06