Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड को स्वस्थ रखने के लिए मुख्यमंत्री ने कसी कमर

उत्तराखंड को स्वस्थ रखने के लिए मुख्यमंत्री ने कसी कमर

  • आपातकाल सेवा के बेड़े में 132 नई एम्बुलेंस
  • किसी भी दुर्घटना व आपात स्थिति में तुरंत पहुंचेगी 108 एंबुलेंस


देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को आज महात्मा गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में आपातकालीन चिकित्सा सेवा 108 के बेड़े में 132 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर शामिल किया।

गांधी शताब्दी अस्पताल में 10 बेड की आईसीयू यूनिट का भी उन्होंने लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कोरोना वॉरियर्स को प्रमाणपत्र और 11-11 हजार रुपये की धनराशि सम्मान स्वरूप देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार सुदृढ़ बनाने को कृत संकल्प है। इसी सिलसिले में आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा 108 को प्रभावी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आपातकालीन सेवा में 132 नई एम्बुलेंस के सम्मिलित होने से मरीजों को स्वास्थ्य सेवा का त्वरित लाभ मिल सकेगा। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में यह सेवा मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होंगी।

उन्होंने कहा कि पर्वतीय इलाकों में एम्बुलेंस से मरीज को लाने में दिक्कतें होती थीं, इसे ध्यान में रखते हुए जो नई 132 एम्बुलेंस लाई गई हैं उनमें से 96 एडवांस व 36 बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में राज्य की चिकित्सा सेवा में जबरदस्त सुधार किया गया है। 10 माह पूर्व जहां राज्य में कुल 216 आईसीयू बेड व 116 वेन्टीलेटर्स थे जो अब बढ़कर 863 आईसीयू बेड व 695 वेन्टीलेटर्स हो गए हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply