Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / आपदा को अवसर में बदलने की चुनौती, लेकिन हमें मंजूर : त्रिवेंद्र

आपदा को अवसर में बदलने की चुनौती, लेकिन हमें मंजूर : त्रिवेंद्र

पौड़ी। आज रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी गढ़वाल के घंडियाल में टीएनवीएसई ग्रुप द्वारा उत्पादित पहाड़ी उत्पादों के प्लांटेशन एवं पायलट प्रोजेक्ट और किनवा की बुआई एवं स्वावलंबन स्वयं सहायता के उत्पादों का निरीक्षण भी किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे समकक्ष आपदा को अवसर में बदलने की भी बड़ी चुनौती है, लेकिन हमें यह मंजूर है। उत्तराखंड में अनेक नौजवान कठिन परिस्थितियों के कारण घर लौटे हैं। उत्तराखंड के युवाओं को स्वरोजगार के लिए पर्याप्त अवसर मिले, इसके लिए राज्य में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गई है। इस योजना में लगभग सभी प्रकार के कार्यों को शामिल किया गया है। उत्तराखंड में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं भी हैं।

उत्तराखंड विभिन्न प्रकार की जैव विविधता वाला राज्य है। हिमालय की जड़ी बूटियों के उत्पादों से हम हिमालयी ब्रांडो की मार्केटिंग कर सकते हैं। प्रदेश में 100 से अधिक ग्रोथ सेंटर प्रारंभ हो चुके हैं। सभी ग्रोथ सेंटरों का कॉन्सेप्ट अलग होगा। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही उनकी पैकेजिंग एवं ब्रांडिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply