Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : आज इन इलाकों में भीषण ठंड पड़ने की चेतावनी

उत्तराखंड : आज इन इलाकों में भीषण ठंड पड़ने की चेतावनी

  • मौसम विभाग ने कई जगह प्रचंड शीत दिवस का अलर्ट किया जारी

देहरादून। आज शनिवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार को भीषण ठंड पड़ने का अनुमान है। कई मैदानी इलाकों में शीत लहर चलने के साथ ही शीत दिवस भी रह सकता है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने कई जगह प्रचंड शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है और लोगों को ठंड से बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त ठंड पड़ रही है।
मौसम विभाग ने आज शनिवार को भी प्रदेश में इसी तरह का मौसम बना रहने का अनुमान जताया है। मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश के हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में ठंड बहुत ज्यादा बढ़ सकती है। यहां कोहरा बढ़ने का भी अनुमान है, इससे आज शनिवार को भी धूप कम ही देखने को मिलेगी। कई जगह शीत लहर चलने और कोल्ड डे कंडीशन रहने का अनुमान है।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि कोल्ड डे कंडीशन से लोगों की परेशानियों में इजाफा हो सकता है। शीत लहर लंबी अवधि तक नहीं चलती, जबकि शीत दिवस का प्रभाव लंबे समय तक रह सकता है। आज शनिवार को मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पहाड़ी क्षेत्रों में पाला बढ़ सकता है। 

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply