Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: मनोरथ प्रसाद हरिवंश स्मृति ट्रस्ट की सराहनीय पहल, बच्चों को निशुल्क ड्रेस का किया वितरण

उत्तराखंड: मनोरथ प्रसाद हरिवंश स्मृति ट्रस्ट की सराहनीय पहल, बच्चों को निशुल्क ड्रेस का किया वितरण

देहरादून। मनोरथ प्रसाद हरिवंश स्मृति ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य की एक नई पहल उत्तराखंड उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती ग्राम इस्लामनगर के अंतर्गत शिव मंदिर बिका वाला में आज दिनांक 4 जनवरी 2026 दिन रविवार को एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल के अंतर्गत जरूरतमंद 50 बच्चों को निशुल्क गम ट्रैकसूट वितरण किया गया और साथ ही साथ आम जनमानस और ग्रामीणों के लिए एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया।

जिसमें ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। मनोरथ प्रसाद हरिवंश स्मृति ट्रस्ट अखिल भारतीय स्तर पर एक सामाजिक जन सरोकारों से जुड़ा हुआ ट्रस्ट है। अखिल भारतीय स्तर पर यह ट्रस्ट मुख्ता भारतीय सीमाओं से लगे ग्राम समाज की महिलाओं उनके परिवार उनके बच्चों के सामाजिक आर्थिक मानसिक बौद्धिक चेतना को समृद्ध करने हेतु प्रतिबद्ध है प्रत्येक वर्ष ट्रस्ट जरूरतमंद बच्चों को महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु कार्यक्रम संचालित करते रहते हैं।

इसी क्रम में आज दिनांक 4 जनवरी 2026 को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और मैती आंदोलन के प्रणेता पदम डॉक्टर कल्याण सिंह रावत जी अति विशिष्ट अतिथि डीएमसी महिला कल्याण विभाग बिजनौर उत्तर प्रदेश की रविता राठी प्रथम समिति देहरादून के संयोजक अग्रिम सुंदर्याल जी ने हिस्सा लिया ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष योग्यता जोशी ने अपने संबोधन में बताया कि ट्रस्ट अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां के निर्वहन के लिए हमेशा तैयार है भविष्य में ग्रामीण अंचलों की महिलाओं की आर्थिक की को मजबूत बनाने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट के तहत छोटे-छोटे स्वयं सहायता समूह बनाकर सरोजगार से जोड़ा जाएगा।

योग्यता जोशी ने बताया कि यह अभी तृतीय चरण था इस कार्यक्रम का आखिरी चरण और चतुर्थ चरण फरवरी में आयोजित किया जाएगा जिसमें अन्य स्कूलों और अन्य ग्राम वासियों के जरूरतमंद बच्चों हेतु शिविर लगाया जाएगा महिलाओं के समूह बनाकर उनके बीच सांस्कृतिक उनको पुरस्कृत किया जाएगा उनके बच्चों के बीच शैक्षिक गतिविधियों को शामिल करते हुए शैक्षिक भ्रमण कराया जाएगा जरूरतमंद बच्चों के बीच प्रतियोगिता करवा कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी ताकि हुनर बंद बच्चों की पढ़ाई में आरती की की बाधा ना बने समाज में भाईचारा एकता अखंडता बनी रहे कोई भी भूखे पेट ना सोए सब मिलकर एक दूसरे की सहायता करें समाज में जागृति हो सामाजिक आर्थिक बौद्धिक चेतना का संचार हो और हर जरूरतमंद तक उसकी आवश्यकता के अनुरूप सहायता हो सके।

इसी उद्देश्य से मनोरथ प्रसाद हरिवंश स्मृति ट्रस्ट का गठन किया गया है समझ में उपस्थित पदम डॉक्टर कल्याण सिंह रावत ने पर्यावरण पर जोर देते हुए पर्यावरण को बचाने का बढ़ाने की मुहिम के लिए सबको प्रेरित किया आप सभी जनों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर हमारे विश्वास को और अधिक प्रबल किया ताकि हम इसी ऊर्जा के साथ आप सभी के साथ मिलकर समाज के लिए कुछ बेहतर कर सके।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …