देहरादून। प्रदेश कांग्रेस ने राज्य सरकार द्वारा लगातार आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष ऑनलाइन व मोबाइल ऐप इ विजल तथा फ़ैक्स से अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने अपनी शिकायत में राज्य सरकार पर आचार संहिता उल्लंघन के कई आरोप कई विभागों में नियुक्तियों, आबकारी पदोन्नति सहित कई बिंदु उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति, राज्य बाल आयोग और राज्य महिला आयोग में नियुक्ति, आबकारी विभाग में अधिकारियों के स्थानांतरण व मदिरा के ठेके, शिक्षा विभाग में शिक्षकों भारी नियुक्ति व स्थानांतरण, सहकारिता विभाग में नियुक्ति व स्थानांतरण किये गये हैं। इस संबंध में चुनाव आयोग सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले व संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव सम्पन्न कराने हेतु चुनाव कार्यों से अलग रखा जाए।
Hindi News India