Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड कांग्रेस में मची खलबली, नेताओं ने राहुल गांधी और खरगे से मिलने का मांगा समय

उत्तराखंड कांग्रेस में मची खलबली, नेताओं ने राहुल गांधी और खरगे से मिलने का मांगा समय

देहरादून। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में खलबली मच गई है। पार्टी के कई नेताओं ने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है। संगठन में की गई नियुक्तियों से नाराज नेता पार्टी के शीर्ष नेताओं के समक्ष संगठनात्मक व पार्टी की भावी रणनीति को रखना चाहते हैं।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा से उन्होंने पार्टी नेताओं के राहुल गांधी व खरगे से मुलाकात करने का समय मांगने के लिए बात की है। बिहार चुनाव नतीजों से भी प्रदेश कांग्रेस के नेता चिंतित है। वह नहीं चाहते हैं कि उत्तराखंड में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार जैसे चुनाव परिणाम की पुनरावृत्ति हो।

पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल, पूर्व सांसद इसम सिंह, पूर्व मंत्री ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी, विधायक तिलक राज बेहड, मदन बिष्ट, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री और पूर्व राज्य मंत्री मकबूल अहमद व याकूब कुरैशी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हाजी सलीम खान पार्टी, कांग्रेस ओबीसी विभाग के पूर्व अध्यक्ष आशीष सैनी, प्रवक्ता सूरज नेगी और प्रदेश कांग्रेस सचिव हजी राव मुन्ना ने मुलाकात के लिए समय मांगा है।

धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात के बाबत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से भी बात की है। उन्होंने सलाह दी कि पार्टी हाईकमान से परामर्श करना कोई बुरी बात नहीं है। यदि पार्टी के हित के बारे में कोई बात करना चाहते हैं तो जरूर की जानी चाहिए।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया ‘लीडिंग लेडीज ऑफ इण्डिया’ पुस्तक का विमोचन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मोहनी रोड स्थित दून इंटरनेशल स्कूल में …