उत्तराखंड में दो दिन बाद फिर बढ़े कोरोना के मरीज
team HNI
May 11, 2021
अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, उत्तराखण्ड, ऊधमसिंह नगर, चमोली, चम्पावत, चर्चा में, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, राज्य, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार
150 Views
- 24 घंटे में 118 लोगों की मृत्यु
- आज 7120 लोग कोरोना संक्रमित मिले
- संक्रमण रोकने को प्रदेश में 422 इलाके सील
देहरादून। उत्तराखंड में आज फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। आज मंगलवार को 7120 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। दो दिन के बाद फिर से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने से लोगों में दहशत बनी हुई है। 24 घंटे में 118 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 24 घंटे में उत्तराखंड में 4933 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। आज देहरादून में हमेशा की तरह सबसे ज्यादा कोराना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में 2201, नैनीताल 1152, अल्मोड़ा 302, चमोली 155, चंपावत 80, हरिद्वार 649, पौड़ी 329, पिथौरागढ़ 165, रुद्रप्रयाग 368, टिहरी गढ़वाल 296, उधम सिंह नगर 813, उत्तरकाशी 586 और बागेश्वर 24 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में 422 इलाके सील किए गए हैं।
#coronavirus #uttarakhand #lockdown #covid19 #coronaupdates 2021-05-11