Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / आज दून अस्पताल की डॉक्टर समेत तीन स्वास्थ्यकर्मी निकले कोरोनाग्रस्त

आज दून अस्पताल की डॉक्टर समेत तीन स्वास्थ्यकर्मी निकले कोरोनाग्रस्त

  • डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शासन प्रशासन भी चिंतित

देहरादून। आज गुरुवार को राजकीय दून मेडिकल अस्पताल की एक और महिला डॉक्टर समेत तीन स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है।
गौरतलब है कि जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज और देखभाल कर रही थीं। जबकि स्वास्थ्य कर्मी भी लगातार रोटेशन पर कोरोना मरीजों की देखभाल कर रहे हैं। दून अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना संक्रमण की जद में आने से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शासन प्रशासन की भी चिंता बढ़ी हुई है। कोरोना मरीजों की देखरेख में जुटे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए अस्पताल प्रशासन मंथन में जुटा है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply