थराली से हरेंद्र बिष्ट।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारतीय वैक्सीन लगाने के पहले चरण के पहले दिन आज मंगलवार को 89 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। यहां पर 4 फरवरी तक स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।
आज मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में कोरोना वेक्सीनेशन की शुरुआत की गई। इस अवसर पर सीएचसी थराली में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका स्वास्थ्यकर्मी प्रवीण नेगी को लगाया गया। इसके बाद यहां पर 89 पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के बाद वैक्सीन लगाने वाले हेल्थ वर्कर्स को चिकित्सको की देखरेख में निगरानी कक्ष में भी रखा गया समाचार लिखे जाने तक वैक्सीनेशन के बाद ऑब्जरवेशन रूम में रखे किसी भी स्वास्थ्य कर्मियों पर कोरोना वैक्सीन का किसी भी तरह का कोई भी दुष्प्रभाव नही देखा गया। सीएचसी थराली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नवनीत चौधरी ने बताया कि थराली में 4 फरवरी तक टीकाकरण अभियान चलेगा। इसमें पिंडर घाटी के कुल 289 हेल्थ वर्कर को कोरोना का टीका दिए जाने का लक्ष्य रखा गया हैं।
Hindi News India