ग्वालदम। चमोली जिले में लगातार कोरोना मरीजों के अधिक बढ़ने के कारण चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया ने तीन दिन का लाॅकडाउन लगा दिया है। डीएम ने बताया कि व्यापारियों और आमजन के आग्रह पर तीन दिन के लाॅकडाउन का निर्णय लिया गया है। जिले के देवाल, घाट, नारायणबगड़, समस्त नगर पालिका, नगर पंचायत में 6 मई से 9 मई सुबह 5 बजे तक पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। इस दौरान आवश्यक वस्तुएं की दुकानें 2 बजे तक खुली रहेगी। मेडिकल स्टोर दिनभर खुले रहेंगे।