24 घंटे में 128 कोरोना संक्रमित मिले, दो की मौत
team HNI
June 25, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य, हेल्थ
116 Views
देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को 128 नये कोरोना के पाॅजिटिव मरीज आए हैं। जबकि 25599 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। दो लोगों की मौत हो गई है। 228 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया है।, अल्मोड़ा 22, चमोली 3, चंपावत 1, देहरादून 48, हरिद्वार 14, नैनीताल 9, पौड़ी 2, पिथौरागढ़ 7, रुद्रप्रयाग 7, टिहरी 3, ऊधमसिंह नगर 4 उत्तरकाशी में 3 मामले सामने आए हैं।
2021-06-25