24 घंटे में कोरोना से 18 लोगों की मौत, 274 नये पाॅजिटिव मिले
team HNI
June 15, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
140 Views
- रिकवरी दर हुई 95 प्रतिशत से अधिक
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 515 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। मंगलवार को 274 नए मामले सामने आए और 18 की कोरोना से मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी चिंता में डाले हुई है। उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 3642 रह गई है। रिकवरी रेट 95 प्रतिशत से अधिक हो गया है। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड के अल्मोड़ा 24, बागेश्वर 12, चमोली 7, चंपावत 10, देहरादून 57, हरिद्वार 48, नैनीताल 26, पौड़ी 6, पिथौरागढ़ 18, रूद्रप्रयाग 7, टिहरी 16, उधमसिंहनगर 17 और उत्तरकाशी जिले में 26 नए मामले सामने आए।
2021-06-15