Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / आज 546 नये कोरोना पाॅजिटिव आए, 13 की मौत

आज 546 नये कोरोना पाॅजिटिव आए, 13 की मौत

  • 11885 एक्टिव केसेज, 2717 लोग स्वस्थ्य हुए
  • अब तक बाहरी राज्यों के 5992 लोग स्वस्थ होकर अपने राज्यों को गए

देहरादून। उत्तरखंड में संक्रमण के मामले अप-डाउन हो रहे हैं। मृत्यु दर पिछले माह से काफी कम हो गई है। आज मंगलवार को पूरे प्रदेश में 13 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। आज नये कोरोना के पाॅजिटिव मरीज 546 आए। जो बीत दिन सोमवार से 100 ज्यादा हैं। आज 2717 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को जा चुके हैं। 11885 लोगों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। रिकवरी दर 92.63 प्रतिशत पहुंच गई है। अब तक पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 334965 हो गई है। इनमें से 310291 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं। अब तक 6797 मरीजों की मौत हो गई है। 5992 लोग जो बाहरी राज्यों के थे, वह स्वस्थ्य होकर अपने राज्यों को जा चुके हैं। आज राजधानी देहरादून में 136, अल्मोड़ा 43, बागेश्वर 13, चमोली 23, चम्पावत 13, हरिद्वार 69, नैनीताल 56, पौड़ी 7, पिथौरागढ़ 88, रुद्रप्रयाग 16, टिहरी 33, उधमसिंहनगर 41 और उत्तरकाशी में 8 कोरोना पाॅजिटिव मरीज आए।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply