उत्तराखंड में आउट ऑफ कंट्रोल हुआ कोरोना
team HNI
May 6, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
124 Views
- आठ जिलों की संक्रमण दर 20 प्रतिशत से ज्यादा
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है। आठ जिलों की संक्रमण दर 20 प्रतिशत से ज्यादा है। इसमें नैनीताल जिले में सबसे अधिक 28.6 प्रतिशत संक्रमण दर है। एक सप्ताह में 2.37 लाख से ज्यादा कोविड सैंपलों की गई, जिनमें से 41489 संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश के नैनीताल, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, पौड़ी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 20 प्रतिशत से अधिक है। जबकि उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर और हरिद्वार में संक्रमण दर 17 प्रतिशत से कम है। हरिद्वार जिले में सबसे कम 6.8 प्रतिशत संक्रमण दर है। सोशल डवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 28 अप्रैल से चार मई तक एक सप्ताह में प्रदेश में कुल 2.37 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच हुई है। जिसमें 41489 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश की संक्रमण दर 17.5 प्रतिशत है। जबकि जिला स्तर पर संक्रमण दर में नैनीताल जिला सबसे आगे है।
एक सप्ताह की स्थिति जिला संक्रमण दर
- नैनीताल 28.6
- रुद्रप्रयाग 27.9
- टिहरी 26.6
- ऊधमसिंह नगर 25.10
- देहरादून 25
- पौड़ी 24.60
- चमोली 22.30
- पिथौरागढ़ 20.80
- उत्तरकाशी 16.40
- अल्मोड़ा 14.80
- चंपावत 14.40
- बागेश्वर 12.80
- हरिद्वार 06.80
2021-05-06