Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में 24 घंटे में 127 की मौत

उत्तराखंड में 24 घंटे में 127 की मौत

  • आज 7783 नए कोविड संक्रमित मिले
  • दून में हालात आउट ऑफ कंट्रोल, 2771 मरीज मिले
  • राज्य में बनाए 315 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन

देहरादून। प्रदेश में आज बुधवार को आज 7783 नए कोविड संक्रमित मिले हैं। जबकि 127 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि 4757 लोग आज ठीक होकर घर गए। उत्तराखंड में अब तक 3142 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 59526 एक्टिव मरीजों की अब संख्या हो गई है। आज भी देहरादून में सर्वाधिक 2771 , उधम सिंह नगर में 1043, नैनीताल में 956, हरिद्वार में 599 , टिहरी में 504, चमोली 283, अल्मोडा 271, पौड़ी में 263, चंपावत 245, बागेश्वर में 240, पिथौरागढ़ 225 और उत्तरकाशी में 240 केस आये है। कोरोना के मामले बढ़ने से 315 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। इन क्षेत्रों में लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। इन क्षेत्र में देहरादून में 60, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 61, पौड़ी में 14, उत्तरकाशी में 60, उधमसिंह नगर में 66, चंपावत में 21, चमोली में तीन, टिहरी में 10, रुद्रप्रयाग में 4, पिथौरागढ़ में एक, अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1 कंटेनमेंट जोन है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply