Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / अल्मोड़ा / कोरोना के कहर ने 24 घंटे में ली 188 लोगों की जान

कोरोना के कहर ने 24 घंटे में ली 188 लोगों की जान

  • धीरे-धीरे घट रहे हैं प्रदेश में कोरोना के मरीज
  • आज 4496 कोरोना संक्रमित पाए गए प्रदेश में
  • पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी में अब भी बुरा हाल

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग के तमाम जतन के बावजूद उत्तराख्ंाड में मौतों के आकड़ों को पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। 24 घंटे में 188 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि कोरोना संक्रमितों की संख्या में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है। आज रविवार को प्रदेश में 4496 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 5034 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों को चले गए हैं। अब एक्टिव केसज 78802 चल रहे हैं। जिनका प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। रिकवरी दर में मामूली बढ़ोतरी हुई है। रिकवरी दर 69.11 पहुंच गई है। राजधानी देहरादून में अन्य दिनों की अपेक्षा कम करोना पाॅजिटिव आए हैं। बशर्ते दून अब भी प्रदेश में टाॅप चल रहा है। आज यहां 1248 कोरोना के मरीज पाए गए। अल्मोड़ा 65, बागेश्वर 153, चमोली 211, चम्पावत 41, हरिद्वार 572, नैनीताल 117, पौड़ी 391, पिथौरागढ़ 100, रुद्रप्रयाग 356, टिहरी 498, उधमसिंहनगर 393 और उत्तरकाशी में 351 कोरोना के मरीज पाए गए। प्रदेश के पहाड़ी जिलों में कोरोना के पाॅजिटिव मरीज लगातार बढ़ रहे हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply