देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आज रविवार को प्रदेश में 23 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2324 पहुंच गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अल्मोड़ा में एक, चमोली में छह, देहरादून में चार, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में तीन-तीन और टिहरी में छह केस सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 1486 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि अभी भी 796 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 27 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
Check Also
उत्तराखंड में बदला मौसम, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
देहरादून। आखिरकार उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला। आज सुबह से राजधानी देहरादून सहित प्रदेश …
Hindi News India