बागेश्वर। जिले के नौकोड़ी गांव में परिवार की सामूहिक पूजा के दौरान हुए आपसी विवाद में चचेरे भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी और मृतक के दूसरे भाई और उसकी पत्नी को घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नौकोड़ी के बमनखेत में रविवार की रात सामूहिक पूजा का आयोजन हो रहा था। पूजा में परिवार के 29 लोग शामिल थे। इस दौरान दो चचेरे भाइयों चंचल सिंह और महेश सिंह में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि चंचल ने शंकर और खुशाल सिंह पर चाकू से वार कर दिया। इस हमले में शंकर सिंह की मौत हो गई, जबकि खुशाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव में आई खुशाल की पत्नी सरूली देवी भी घायल हो गई। सूचना के बाद रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Tags BAGESHWAR crime CRIME NEWS murder case uttarakhand
Check Also
सीएम धामी ने किया ‘लीडिंग लेडीज ऑफ इण्डिया’ पुस्तक का विमोचन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मोहनी रोड स्थित दून इंटरनेशल स्कूल में …
Hindi News India