Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: यहां जंगल में मिला अज्ञात युवक का सड़ा-गला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

उत्तराखंड: यहां जंगल में मिला अज्ञात युवक का सड़ा-गला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

नैनीताल। शहर के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र गेठिया के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है।

मिलीं जानकारी के अनुसार नैनीताल के गेठिया में घास लेने गई महिलाओं ने युवक का शव देखा। जिसके बाद तत्काल उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर ज्योलिकोट पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने युवक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

ज्योलिकोट चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया कि स्थानीय महिलाओं ने जंगल में युवक के शव होने की सूचना प्राप्त हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव खाई में अर्धनंग हालत में बरामद हुआ है। शव की स्थिति देख लग रहा है की शव करीब 20 से 25 दिन पुराना होगा। शव की पहचान के लिए आसपास के थाने कोतवाली और सीमावर्ती प्रदेशों में फोटो और सूचना भिजवा दी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply