बेटे ने चश्मा ढूंढकर नहीं दिया तो बाप ने झोंक दिया फायर
team HNI
May 17, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
103 Views
- नाबालिग ने किसी तरह भागकर बचाई जान, आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। बेटे ने अपने पिता का चश्मा ढूंढकर नहीं दिया तो पिता ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर झोंक दिया। लेकिन बेटे ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचा ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार खुड़बुड़ा मोहल्ला निवासी राजेंद्र पुत्र स्व. करतार सिंह जेल विजिटर है। उसने अपने नाबालिग बेटे गुरुचरण से कहा कि मेरा चश्मा कहा है इस पर बेटे ने कहा कि मुझे मालूम नहीं है। इतनी मामूली बात पर राजेंद्र ने गुस्से में आकर बेटे पर फायर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल से 32 बोर का एक रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया।
2021-05-17