उत्तराखंडः नारायणबगड़ के खैनाली गांव में बादल फटने से तबाही
team HNI
June 15, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
103 Views
- 60 खेत भू-धसाव से ध्वस्त, क्षेत्रीय विधायक ने किया मुआयना
देहरादून। रविवार रात को नारायणबगड़ के खैनाली गांव में बादल फटने से तबाही मच गई। भू-धसाव के कारण करीब 60 खेत टूटकर ध्वस्त हो गए हैं। भय से गांव के लोग रातभर जागते रहे। ग्रामीणों की सूचना पर विधायक मुन्नी देवी शाह, क्षेत्रीय पटवारी ब्लांक प्रमुख यशवीर सिंह नेगी और ग्राम प्रधान के साथ मौके पर आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया। वहीं विधायक मुन्नी देवी शाह ने अधिकारियों को तत्काल क्षति का आंकलन कर ग्रामीणों को मुआवजा देने के निर्देश दिए। मनरेगा के तहत सुरक्षा दिवारों का निर्माण करने को कहा। इसके बाद बैठक की गई। बैठक में नुकसान पर विमर्श किया गया और पुनिर्निर्माण पर रूपरेखा तय की गई।
2021-06-15