Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हमेशा शांत रहने वाले शांता गदेरा ने फैलाई अशांति…सीएम ने लिया प्रभावित क्षेत्र का जायजा

हमेशा शांत रहने वाले शांता गदेरा ने फैलाई अशांति…सीएम ने लिया प्रभावित क्षेत्र का जायजा

  • देवप्रयाग में मलबे में जमींदोज हो गया लाखों का सामान
  • सीएम तीरथ रावत ने लिया प्रभावित क्षेत्र का जायजा
  • हर संभव मदद का दिया भरोसा

देवप्रयाग। मंगलवार को बादल फटने से देवप्रयाग में हमेशा शांत रहने वाले शांता गधेरे अशांति फैला दी। दशरथ डांडा पर्वत से आए मलबे और बोल्डरों ने पलक झपकते ही आईटीआई तीन मंजिला भवन को ध्वस्त कर दिया। सुरक्षा कर्मी दीवान सिंह ने कूद कर जान बचाई। आईटीआई भवन में मौजूद कंप्यूटर सेंटर, निजी बैंक, बिजली व फोटोग्राफी आदि की दुकानें भी ध्वस्त हो गई। शांता गदेरे पर बनी पुलिया व रास्ता सहित इससे सटी ज्वैलर्स, कपड़े, मिठाई आदि की दुकानें भी मलबे की भेंट चढ़ गईं। तबाही मच गई।

बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आपदा प्रभावित क्षेत्र देवप्रयाग पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों से मुलाकात की और कहा कि हर सम्भव सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को प्रभावितों को अनुमन्य सहायता जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक विनोद कण्डारी, जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव, एसएसपी आदि मौजूद थे।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply