Tuesday , September 9 2025
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड: शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड: शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़। बागेश्वर जिले की सीमा से सटे नाघर बटगेरी गांव में शनिवार को हुए आपसी विवाद में बड़े भाई ने चाकू से छोटे भाई की हत्या कर दी थी। पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेखा यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि होली के दिन शराब के नशे में बेरीनाग के नागर बटेगरी गांव में बड़े भाई बालम सिंह ने अपने छोटे भाई नरेन्द्र की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी। मृतक के चचेरे ससुर खुशाल सिंह कपकोटी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए और आरोपी को सप्तेश्वर मसान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी एनसीआर में निजी कंपनी में काम करता है और अपने बच्चों के साथ होली मनाने के लिए अपने गांव आया था।

वहीं,होली के दिन शराब के नशे में उसके अपने छोटे भाई नरेन्द्र सिंह से विवाद हो गया और उसने आवेश में आकर उसके सीने में चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …