Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: नशे में धुत युवती ने फोड़ा बस चालक का सिर, जानिए पूरा मामला

उत्तराखंड: नशे में धुत युवती ने फोड़ा बस चालक का सिर, जानिए पूरा मामला

हल्द्वानी/नैनीताल। हल्द्वानी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां हल्द्वानी बस स्टेशन पर युवक संग नशे की हालत में घूम रही युवती ने हल्की कहासुनी के बाद पत्थर मारकर रोडवेज चालक का सिर फोड़ दिया। इसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात एक युवती युवक संग नशे की हालत में बस स्टेशन पर घूम रही थी। तभी काठगोदाम डिपो की हल्द्वानी-गुरुग्राम मार्ग पर चलने वाली बस करीब दस बजे स्टेशन पर पहुंची। हल्द्वानी एआरएम सुरेंद्र के अनुसार युवक और युवती दोनों नशे में थे। इस बीच युवती गुरुग्राम के चालक से बहस करते हुए कहने लगी कि तुम लोग उसके बारे में बात कर रहे हो।

जिसके बाद चालक और युवती के बीच इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। तभी चालक बस स्टार्ट कर स्टेशन से निकलने की तैयारी करने लगा। आरोप है कि तभी युवती ने एक पत्थर उतरकर बस की खिड़की के अंदर फेंक दिया। जो चालक के सिर पर जा लगा और वो लहूलुहान हो गया। तभी स्टेशन में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और हंगामा शुरू हो गया। घायल चालक को इलाक़ के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

About admin

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply