Thursday , January 29 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड के मुनस्यारी में चट्टान दरकने से बनी झील

उत्तराखंड के मुनस्यारी में चट्टान दरकने से बनी झील

  • झील टूटने पर चार गांवों के लिए बना खतरा
  • तांकुला में पहाड़ी से गिरे पत्थर पर युवक घायल

पिथौरागढ़। उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के मालूपाती में चट्टान खिसकने से भराड़ी गाड में बड़ी झील बन गई है। झील टूटने पर करीब 4 गांवांे के लिए हो सकता है। यहां मलबा आने से 10 सड़कें बंद चल रही हैं। सड़कें बंद होने से सीमांत गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं। आज मूसलाधार बारिश होने से मुनस्यारी के ग्राम पंचायत हरकोट में करीब 11ः30 बजे मालूपाती के पास चट्टान टूटकर भराड़ी गाड में गिर गई। इस कारण यहां झील बन गई है। भराड़ी गाड़ का पानी ज्यादा देर रुकने और बारिश होने से यहां खतरा हो गया है। अगर ये झील टूटी तो रूमालखेत, मल्ल और तल्ला भदेली गांव को काफी नुकसान हो सकता है। झील बनने की जानकारी के मिलने पर राजस्व टीम मौके लिए रवाना हे गई है। मालूपाती, मल्ला तल्ला भदेली में लगातार जमीन दरक रही है।
पहाड़ी से गिरे पत्थर से तांकुल निवासी कैलाश बिष्ट घायल हो गए। सीएचसी धारचूला में उनका उपचार किया गया। उनके सिर में दो टांके लगे हैं। ग्राम प्रधान रुकमणी बिष्ट ने आरोप लगाया कि ठेकेदार और विभाग की मिली भगत से बिना सर्वे सड़क काटी जा रही है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में बदला मौसम, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून। आखिरकार उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला। आज सुबह से राजधानी देहरादून सहित प्रदेश …

Leave a Reply