आज हरिद्वार सहित कई जगह आये भूकंप के झटके
team HNI
December 1, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य, हरिद्वार
138 Views
हरिद्वार। आज मंगलवार की सुबह यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूंकप के झटके का आभास होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि कहीं से भी किसी नुकसान की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार सुबह करीब नौ बजकर 41 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमान पर 3.9 बताई जा रही है। भूकंप के झटके को सात सेकेंड तक महसूस किया गया। मौसम विभाग के रिसर्च सुपरवाइजर नरेंद्र रावत ने बताया कि भूकंप का झटका महसूस किया गया है। हरिद्वार समेत प्रदेश के कुछ अन्य क्षेत्रों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मसूरी समेत राज्य के कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में भी हल्का झटका महसूस किया गया है।
2020-12-01