Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में फिर डोली धरती, यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

उत्तराखंड में फिर डोली धरती, यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में जहां एक ओर बारिश का दौर जारी है। वहीं रुद्रप्रयाग में आज सुबह साढ़े पांच बजे आये भूकंप के झटकों से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आये। भूकंप की तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार 2.1 मैग्नीट्यूड रही। हालांकि भूकंप से कहीं से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

गौर हो कि उत्तराखंड में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे पहले बीते दिनों उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तरकाशी में आधी रात को एक के बाद एक भूकंप के पांच झटकों से लोग दहशत में आ गए थे और लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों निकल गए। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं प्रशासन ने लाउडस्पीकर लोगों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेने की अपील की। लेकिन भूकंप के पांच झटकों ने लोगों को हिलाकर रख दिया और लोग बचने के लिए सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply