Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : एक दिन में ही अपने बयान से पलटे शिक्षा मंत्री, कहा- 15 से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल

उत्तराखंड : एक दिन में ही अपने बयान से पलटे शिक्षा मंत्री, कहा- 15 से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल

  •  पिथौरागढ़ में सोमवार को कहा था कि बच्चों की जिंदगी दांव पर लगाकर नहीं खोले जाएंगे स्कूल
  • मंगलवार को बागेश्वर में बोले-कोविड नियमों का पालन करते हुए 15 से खुलेंगे प्राथमिक स्कूल 

बागेश्वर। विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने एक दिन में ही अपना बयान फिर बदल दिया। बीते सोमवार को पिथौरागढ़ में उन्होंने कहा था कि बच्चों की जिंदगी दांव पर लगाकर स्कूल नहीं खोले जाएंगे, लेकिन ठीक एक दिन बाद मंगलवार को बागेश्वर में उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं का संचालन 15 अप्रैल से किया जाएगा। छठी से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन पहले से ही हो रहा है।
शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को बागेश्वर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोविड 19 की समस्या अभी समाप्त नहीं हुई है। गनीमत है कि अभी बच्चों तक यह बीमारी नहीं पहुंची है। इसे देखते हुए भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत 15 अप्रैल से प्राथमिक स्कूलों के संचालन का निर्णय लिया गया है। कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यालय पहले से ही संचालित हैं। कोरोना की गाइडलाइन की अनदेखी नहीं की जाएगी। उसका पालन करते हुए प्राथमिक स्कूलों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिक स्कूलों को खोलने के संबंध में केंद्र सरकार की जो भी गाइडलाइन होगी उसका पालन किया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों, विद्यार्थियों और प्रदेश के लोगों से कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply