Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड में सनसनीखेज वारदात, सिर कूचलकर बुजुर्ग की हत्या, खून से सना मिला शव

उत्तराखंड में सनसनीखेज वारदात, सिर कूचलकर बुजुर्ग की हत्या, खून से सना मिला शव

रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यहां ग्राम पुछड़ी इलाके में आज गुरुवार सुबह एक झोपड़ी के अंदर 65 वर्षीय वृद्ध सलीम अली का शव लहूलुहान हालत में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सलीम अली झोपड़ी में अकेले रहते थे। उनके परिजन अलग मकान में रहते हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम ही सलीम अली उत्तर प्रदेश के किसी इलाके से अपनी जमीन बेचकर लौटे थे। उनके पास जमीन बिक्री की रकम भी थी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में आशंका है कि लूट के इरादे से उनकी हत्या की गई होगी।

सीओ सुमित पांडे ने बताया कि पुछड़ी इलाके में झोपड़ी में एक व्यक्ति का शव मिल है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों और समय का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन पूछताछ और छानबीन शुरू कर दी है। लूटपाट की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया ‘लीडिंग लेडीज ऑफ इण्डिया’ पुस्तक का विमोचन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मोहनी रोड स्थित दून इंटरनेशल स्कूल में …