Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / कोटद्वार: चारापत्ती लेने गई महिलाओं पर हाथी ने किया हमला, एक की मौत, तीन घायल

कोटद्वार: चारापत्ती लेने गई महिलाओं पर हाथी ने किया हमला, एक की मौत, तीन घायल

कोटद्वार। उत्तराखंड में हाथियों की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। लालपुर क्षेत्र के जंगल में चारापत्ती लेने गई महिलाओं पर अचानक हाथी ने हमला कर दिया। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई। वहीं, तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना पाकर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को उपचार के लिए कोटद्वार बेस अस्पताल भेज दिया है। वहीं हाथी की धमक से स्थानीय लोग खौफजदा हैं और वन विभाग से हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। हाथी के हमले के दौरान लक्ष्मी चौधरी(48) पत्नी सुनील चौधरी की जान चली गई। तो वहीं, सुनीता जखवाल(40) पत्नी सुनील जखवाल, सुमन(37) पत्नी अजय कुमार और अनिता देवी(42) पत्नी मुकेश घायल हो गईं।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply